कश्मीर : धरती का स्वर्ग (Trip to Kashmir : Paradise on Earth - Hindi Blog)
कश्मीर(Kashmir) - भारत के सुदूर उत्तरी भौगोलिक क्षेत्र ग्रेट हिमालय(Great Himalaya) और पीर पंजाल पर्वत श्रेणी(Pir Panjal Range) के मध्य बसा एक बेहद खूबसूरत भूभाग है। कश्मीर की सुंदरता के बारे में हम सभी बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं। राजनैतिक और सुरक्षा कारणों से अतीत में यहाँ घूमने वाले लोगों की संख्या सीमित रही है। लेकिन भारतीय सिनेमा में कश्मीर अपनी छाप हम सभी के जेहन में हमेशा से छोड़ता रहा है। वर्तमान में कश्मीर की परिस्थितियाँ पर्यटन के लिए बहुत बेहतर हुई हैं जिसके कारण अब लोग धरती के स्वर्ग कश्मीर का रुख घूमने के लिए करने लगे हैं। कश्मीर(Kashmir) की राजधानी श्रीनगर(Srinagar) झेलम नदी(Jhelam River) के खूबसूरत घाटी में स्थित हैं। डल झील(Dal Lake) इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता हैं। कश्मीर घाटी में छह जिले बड़गाम, पुलवामा, श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा और अनंतनाग हैं। कश्मीर घाटी की सुंदरता के बारे में किसी कवि ने कहा है कि - ग़र फ़िरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त। अर्थात अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है,...