कानिफनाथ : पुणे के पहाड़ों में बसा सुंदर मंदिर (Trekking to Kanifnath Temple Pune)
पुणे(Pune) में सासवड(Saswad) के पहाड़ों के मध्य बोपगाँव(Bopgaon) में बसा कानिफनाथ मंदिर(Kanifnath Temple) नवनाथ संप्रदाय के नौ महायोगियों में से एक संत कानिफनाथ(Saint Kanifnath) को समर्पित है। संत कानिफनाथ के अलावा यहाँ भगवान गणेश, विट्ठल रुक्मिणी, हनुमान जी के साथ साथ अनेकों देवी देवताओं के मंदिर बने हुए हैं। कानिफनाथ मंदिर(Kanifnath Temple) में नवनाथ संप्रदाय के नौ महायोगियों की मूर्तियों की भी स्थापना की गयी है। इस मंदिर का संपूर्ण प्रांगण(Premises) बहुत अच्छा है। पहाड़ के ऊपर मंदिर तक कार या मोटरबाइक से आसानी से जाया जा सकता है लेकिन यहाँ जाने वाले ज्यादातर लोग ट्रैकिंग(Trekking) करके यहाँ जाना पसंद करते हैं। पुणे सासवड रोड की ओर से कानिफनाथ मंदिर(Kanifnath Temple) की यह ट्रैकिंग एक तरफ से 40 - 45 मिनट का है। यह छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बहुत ही अच्छा ट्रैकिंग मार्ग है जहाँ से प्राकृतिक दृश्य बहुत अच्छे दिखते हैं। पुणे शहर का सुंदर नज़ारा भी इस मंदिर से अच्छा दिखता है। यहाँ हरे भरे पहाड़ों में अक्सर हिरण(Deer) भी देखे जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि संत कानिफनाथ का जन्म हाथी की कान से हुआ