गुलमर्ग : फूलों से भरी खूबसूरत वादियाँ (Trip to Gulmarg - Hindi Blog)

जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के बारामूला(Baramulla) जिले में स्थित गुलमर्ग(Gulmarg) एक बेहद खूबसूरत स्थान है। श्रीनगर(Srinagar) से गुलमर्ग(Gulmarg) की दूरी लगभग 51 किलोमीटर है। श्रीनगर से हम लोग कार से गुलमर्ग(Gulmarg) के लिए निकले। पूरा रास्ता अच्छे अच्छे नजारों से भरा पड़ा था। हमारे ड्राइवर बिलाल भट बहुत ही अच्छे और खुशमिज़ाज़ किस्म के इंसान थे। रास्तों में कश्मीर(Kashmir) अच्छी अच्छी जानकारियों से हम लोगों का ज्ञानवर्धन करा रहे थे। गुलमर्ग(Gulmarg) को फूलों के घाटी(Meadows of Flowers) के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ पर्वतारोहण(Mountaineering), गोल्फ(Golf) तथा स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) भी सिखाया जाता है। अक्टूबर से फरवरी तक खूब बर्फ़बारी होती है। गुलमर्ग(Gulmarg) में दुनिया का सबसे ऊँचा गोल्फ कोर्स है। सर्दियों में गुलमर्ग(Gulmarg) में स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) करने दुनिया भर से सैलानी यहाँ आते हैं। 

श्रीनगर से गुलमर्ग(Gulmarg) आने के क्रम में हम लोग एक बेहद खूबसूरत जगह पर रुके। रोड के किनारे दूर तक हरे भरे घांस के ऊँचे नीचे मैदान बहुत अच्छे लग रहे थे। इन घांस के मैदानों में सुन्दर फूल खिले हुए थे। चारों ओर बर्फ से भरे पहाड़ के बीच में यह घाटी बेहद अच्छी लग रही थी। मौसम में एक सुकून देने वाली ठंढक थी।  हम लोग यहाँ थोड़ी देर के लिए रुके। प्राकृतिक माहौल का जी भरकर आनंद लेते हुए बहुत सारे फोटो अपने मोबाइल से खींचे। कुछ देर बाद हम लोग फिर से गुलमर्ग(Gulmarg) के लिए बढ़ने लगे। रास्ते में भारतीय थल सेना(Indian Army) के गाड़ियों के काफिले भी दिखे। ऐसे दुर्गम इलाकों में हमारी भारतीय थल सेना(Indian Army) का जज़्बा देशप्रेम की भावना का बेहतरीन उदाहरण था। 

लगभग 3 घंटे की यात्रा के बाद हम लोग गुलमर्ग(Gulmarg) पहुंच गए। गुलमर्ग(Gulmarg) का सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र यहाँ की केबल कार(Cable Car or Rope Way) है जिसे गोंडोला राइड(Gondola Ride) के नाम से जाना जाता है। गुलमर्ग(Gulmarg) की यह गोंडोला राइड(Gondola Ride) दुनिया की दूसरी और एशिया की पहली सबसे ऊँची केबल कार(Cable Car) है। इसकी ऊँचाई लगभग 13,450 फुट है। यह दो भागों में बनाई गयी है। भाग-1(Section-1) की दूरी 2.3 किलोमीटर और ऊँचाई 400 मीटर है। जबकि भाग-2(Section-2) की दूरी 2.5 किलोमीटर और ऊँचाई 880 मीटर है। हम लोग टिकट लेकर भाग-1(Section-1) के लिए गोंडोला राइड(Gondola Ride) पर बैठे। इस केबल कार पर बैठकर धीरे धीरे हम लोग ऊँचे पहाड़ों की तरफ बढ़ने लगे। मज़ा तो बहुत आ रहा था लेकिन नीचे की खाई देख कर थोड़ा डर भी लग रहा था। कुछ देर बाद हम लोग ऊपर पहाड़ पर पहुंच गए।  यहाँ फूलों के बहुत अच्छे मैदान थे। घास के मैदान में घोड़े घास खा रहे थे। नज़ारा बहुत  अच्छा लग रहा था। हम लोग यहाँ बैठकर कश्मीर(Kashmir) की खूबसूरती को जी भरकर निहार रहे थे। 

भाग-1(Section-1) का गोंडोला राइड(Gondola Ride) जहाँ ख़त्म होता हैं वहीं से भाग-2(Section-2) के गोंडोला राइड(Gondola Ride) का टिकट मिलता है। हम लोग भी भाग-2 (Section-2) का टिकट लेकर केबल कार में बैठ गए। भाग-2(Section-2) का गोंडोला राइड(Gondola Ride) भाग-1(Section-1) के गोंडोला राइड(Gondola Ride) के अपेक्षा ज्यादा ऊँचा और रोमांचकारी था। यहाँ के पहाड़ बहुत दुर्गम और खाई बहुत गहरी थी। नीचे पथरीली जमीन पर उगे घांस और वहाँ चरते भेड़े बहुत अच्छे लग रहे थे। सर्दी भी काफी लगने लगा था। हम लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहे थे। कुछ देर की आनंददायक और रोमांचकारी गोंडोला राइड(Gondola Ride) के बाद हम लोग गुलमर्ग(Gulmarg) के पहाड़ों की चोटियों पर थे। आस पास चारों ओर बर्फ से भरे पहाड़ दिख रहे थे। कश्मीर(Kashmir) के इन्हीं नजारों को देखने हम यहाँ आये थे। 

हम लोगों ने सर्दी को दूर भगाने के लिए गरमागरम चाय पिया। बर्फ में पहनने के लिए ख़ास लंबे जूते यहाँ किराये पर मिलते हैं। हम लोग इन जूतों को पहनकर ट्रैक(Trek) करते हुए स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) के स्थान की ओर जाने लगे। हम लोगों ने बारी बारी से स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) का मज़ा लिया। यह बहुत अच्छा अनुभव था। लेकिन बर्फ के साथ गहरी खाई थोड़ा डरा भी रही थी। हमने यहाँ बहुत सारे फोटो और वीडियो भी बनाये। स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) करने के बाद हम लोग पहाड़ के दूसरी ओर गए जहाँ से नियंत्रण रेखा(Line of Control) पास दिखती है। सामने के पहाड़ बहुत सुन्दर दिख रहे थे। ठंढी हवा दिल को सुकून पहुँचा रही थी। बहुत अच्छी धूप खिली हुई थी। हम लोग पत्थरों पर आराम से बैठ कर कश्मीर(Kashmir) के इन सारे खूबसूरत लम्हों को समेट लेना चाह रहे थे। काफी देर तक नजारों को जी भरकर देखने के बाद हम लोग वापस गोंडोला राइड(Gondola Ride) के पास पहुंचे। हमें एक बार फिर से वापसी करते हुए गुलमर्ग(Gulmarg) के मनमोहक दृश्यों का गोंडोला राइड(Gondola Ride) से देखने का आनंद मिला। यह वाकई बहुत ही रोमांचक अनुभव था। इन ना भूल पाने वाले बेहद कीमती पलों को अपनी यादों में समेटे हम लोग गुलमर्ग(Gulmarg) से वापस श्रीनगर(Srinagar) बढ़ने लगे। 

गुलमर्ग(Gulmarg) की सुंदरता को शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल काम है। कश्मीर(Kashmir) आने पर गुलमर्ग(Gulmarg) आना कभी मत भूलिए। आपने गुलमर्ग(Gulmarg) की खूबसूरती को बॉलीवुड की फिल्मों में ज़रूर देखा होगा। लेकिन कभी कश्मीर(Kashmir) आकर गुलमर्ग(Gulmarg) की इन वादियों में घूम कर देखिये मज़ा आ जायेगा। गुलमर्ग बहुत ही खूबसूरत और लाजवाब  हिल स्टेशन है। यहाँ की प्राकृतिक दृश्य आपको कश्मीर(Kashmir) और गुलमर्ग(Gulmarg) से प्यार करने पर मज़बूर कर देंगे। गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों को मेरा ढेर सारा प्यार।  

************

गुलमर्ग में ये करना ना भूलें  गोंडोला राइड, स्नो स्कीइंग, फोटोग्राफी।  
गुलमर्ग कैसे पहुँचे  : निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर में स्थित है तथा निकटम रेलवे स्टेशन भी जम्मू में 290 किलोमीटर दूर है जहाँ के लिए देश के सभी बड़े शहरों से ट्रैन मिलती हैं। जम्मू, लेह, दिल्ली चंडीगढ़ इत्यादि स्थानों से श्रीनगर होते हुए गुलमर्ग आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं।  
गुलमर्ग जाने सबसे अच्छा समय : वैसे तो पूरे साल गुलमर्ग में पर्यटक आते रहते हैं लेकिन गर्मियों में मार्च से अक्टूबर तक गुलमर्ग जाने का सबसे अच्छा समय हैं। सर्दियों में दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी ( Snowfall ) का लुफ्त लेने आप गुलमर्ग आ सकते हैं। 
गुलमर्ग जाने में लगने वाला समय  :   2 दिन / 1  रात









Video Links Below 



Blogger Name: Pramod Kumar Kushwaha
For more information & feedback write email at : pktipsonline@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कश्मीर : धरती का स्वर्ग (Trip to Kashmir : Paradise on Earth - Hindi Blog)

मालवण : सिंधुदुर्ग की शान ( Trip to Malvan - Hindi Blog )

महाबलेश्वर और पंचगनी : एक प्यारा सा हिल स्टेशन (Trip to Mahabaleshwar & Panchgani - Hindi Blog)

समुद्र में मोती : अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा (Andaman Trip - Hindi Blog)

श्रीनगर : एक खूबसूरत शाम डल झील के नाम (A Memorable Evening in Dal Lake Srinagar - Hindi Blog)

चित्रकूट : जहाँ कण कण में बसे हैं श्रीराम (Trip to Chitrakoot - Hindi Blog)

प्राचीन गुफाओं और मंदिरों का शहर : बादामी, पट्टदकल और ऐहोले (Trip to Badami, Pattadkal & Aihole - Hindi Blog)

ऊटी और कुन्नूर : नीलगिरी का स्वर्ग (Trip to Ooty & Coonoor - Hindi Blog)

कास पठार : महाराष्ट्र में फूलों की घाटी (Trip to Kaas Plateau : Maharashta's Valley of Flower-Hindi Blog)

पालखी : पंढरपुर की धार्मिक यात्रा(Palkhi Yatra to Pandharpur - Hindi Blog)