नानेमाची झरना मॉनसून ट्रैक (Trekking to Nanemachi Waterfalls in Monsoon)

महाराष्ट्र के पश्चिम घाट(Western Ghats) के पहाड़ मॉनसून(Monsoon) के समय सुंदरता के चरम पर होते हैं। यूँ तो यहाँ का चप्पा चप्पा बारिश के मौसम में खूबसूरती का अद्भुत नज़ारा पेश करता है लेकिन इनमें भी कुछ जगह बेहद नायाब होते हैं। पश्चिमी घाट(Western Ghats) के सह्याद्रि रेंज(Sahyadri Range) के पहाड़ ऐसे जगहों से भरे पड़े हैं। यह स्थान साहसिक ट्रैकिंग(Adventerous Trekking) करने वाले लोगों के लिए जन्नत से कम नही है। ऐसा ही एक बेहद खूबसूरत स्थान नानेमाची झरने(Nanemachi Waterfall) की ट्रैकिंग है। महाराष्ट्र में रायगढ़(Raigad) जिले के महाड़(Mahad_ तालुका में स्थित नानेमाची झरने(Nanemachi Waterfall) की ट्रैकिंग(Trekking) रोमांच के नए आयाम तक पहुँचाता है। पुणे(Pune) से इसकी दूरी लगभग 70 किलोमीटर तथा मुंबई(Mumbai) से 210 किलोमीटर है। पुणे से करीब 4 घंटे की कार यात्रा से हम लोग नानेमाची झरना(Nanemachi Waterfall) के शुरुवाती स्थान(Starting Point) पर पहुँचे। वहाँ पहुँचने के बाद पता चला की आगे का रास्ता खराब होने की वजह से बंद है। हमें अपने कार को ट्रैकिंग(Trekking) के प्रारंभिक नीय...