वासोटा किला : घने जंगल में ट्रैकिंग(Trekking to Vasota Fort - Hindi Blog)
पश्चिम महाराष्ट्र के सातारा(Satara) जिले में स्थित वासोटा किला(Vasota Fort) ट्रैकिंग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक पसंदीदा स्थान है। घने जंगल में किया जाने वाला यह ट्रैक सह्याद्रि टाइगर रिज़र्व(Sahyadri Tiger Reserve) से होकर गुज़रता है। सातारा शहर से सड़कमार्ग द्वारा करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित बामणोली(Bamnoli) गाँव जाना होता है। यह रास्ता महाराष्ट्र की फूलों की घाटी(Valley of Flower) कास पठार(Kaas Pathar) से होकर जाता है। बामणोली(Bamnoli) गाँव शिवसागर झील(Shivsagar Lake) के किनारे स्थित है। यह एक बहुत ही विशाल झील है जिसकी लम्बाई 50 किलोमीटर के आसपास है। मुझे महाराष्ट्र के दुर्गम स्थानों पर बने किले हमेशा से आकर्षित करते रहे हैं। वासोटा किले(Vasota Fort) के बारे में जानकर मुझे इस ट्रैक पर जाने का हमेशा से मन था। एक दिन यहाँ ट्रैकिंग करने का कार्यक्रम बना और हम सभी दोस्त एक अलसाई सुबह के करीब 3 बजे पुणे से सातारा के बामणोली(Bamnoli) गाँव की ओर निकल पड़े। पुणे से बामणोली की दूरी 150 किलोमीटर है जिसे हमने करीब 3 घंटे में पूरा किया। सुबह के समय शिवसागर झील(Shivsagar Lake) के कि...