गुलमर्ग : फूलों से भरी खूबसूरत वादियाँ (Trip to Gulmarg - Hindi Blog)
जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के बारामूला(Baramulla) जिले में स्थित गुलमर्ग(Gulmarg) एक बेहद खूबसूरत स्थान है। श्रीनगर(Srinagar) से गुलमर्ग(Gulmarg) की दूरी लगभग 51 किलोमीटर है। श्रीनगर से हम लोग कार से गुलमर्ग(Gulmarg) के लिए निकले। पूरा रास्ता अच्छे अच्छे नजारों से भरा पड़ा था। हमारे ड्राइवर बिलाल भट बहुत ही अच्छे और खुशमिज़ाज़ किस्म के इंसान थे। रास्तों में कश्मीर(Kashmir) अच्छी अच्छी जानकारियों से हम लोगों का ज्ञानवर्धन करा रहे थे। गुलमर्ग(Gulmarg) को फूलों के घाटी(Meadows of Flowers) के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ पर्वतारोहण(Mountaineering), गोल्फ(Golf) तथा स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) भी सिखाया जाता है। अक्टूबर से फरवरी तक खूब बर्फ़बारी होती है। गुलमर्ग(Gulmarg) में दुनिया का सबसे ऊँचा गोल्फ कोर्स है। सर्दियों में गुलमर्ग(Gulmarg) में स्नो स्कीइंग(Snow Skiing) करने दुनिया भर से सैलानी यहाँ आते हैं। श्रीनगर से गुलमर्ग(Gulmarg) आने के क्रम में हम लोग एक बेहद खूबसूरत जगह पर रुके। रोड के किनारे दूर तक हरे भरे घांस के ऊँचे नीचे मैदान बहुत अच्छे लग रहे थे। इन घांस के मैदानों में सुन्दर फूल खि