हागिआ सोफिआ : एक इमारत का धर्मपरिवर्तन (Hagia Sophia - The Proselytism of a Building)
तुर्की गणराज्य(Republic of Turkey) के एक प्रसिद्ध शहर इस्तांबुल(Istanbul) में स्थित एक इमारत का नाम हागिआ सोफिआ(Hagia Sophia) है। इंसान को धर्म परिवर्तन(Proselytism) करते हुए हम सब ने सुना है। लेकिन क्या इमारतें भी धर्म परिवर्तन कर सकती हैं? सुनने में तो ये अज़ीब लगता है लेकिन ये सच्ची घटना है हागिआ सोफिआ(Hagia Sophia) की। हागिआ सोफिआ(Hagia Sophia) दो ग्रीक शब्दों से मिलकर बना है। हागिआ(Hagia) को तुर्की भाषा में अया बोला जाता है। अया(Hagia) का अर्थ होता है पवित्र(Holy) और सोफिआ(Sophia) का बुद्धिमत्ता(Wisdom)। अया सोफ़िया (Hagia Sophia) के बारे में जानने के लिए हमें टटोलना होगा रोमन साम्राज्य(Roman Empire) से सम्बंधित इतिहास के उन पन्नों को जिसकी शुरुवात होती है चौथी सदी में। उन दिनों रोमन साम्राज्य पर सम्राट(Emperor) कोनस्टैनटिन प्रथम(Constantine-I, Ruled Year 306 AD to 337 AD) का शासन था। कोनस्टैनटिन प्रथम ऐसे पहले रोमन शासक थे जिन्होंने ईसाई धर्म (Christianity) अपनाया। इससे पहले रोमन साम्राज्य में विभिन्न देवताओं की पूजा होती ...