इस दौर में (In These Days - Hindi Poem)
चलो इस दौर में कुछ हाथ आजमाते है,
घरों में कैद है तो क्या, आओ नई राह बनाते है.
कुछ किस्से याद करते है, कुछ पुराने फोटो देखते है,
याद करके वो गुज़रा जमाना, ज़रा मुस्कुरा लेते है.
आओ लूडो बिछाते है, कैरम जमाते है,
इस गर्मी के मौसम में बचपन को जी जाते है.
थोड़ी सफाई करते है, कुछ अच्छा पकाते है,
माना मुश्किल है लेकिन ज़रा हाथ आजमाते है.
कुछ किताबें उठाते है, अच्छी मैगी बनाते है,
वो बचपन वाला रसना या नींबू पानी मिलाते है.
आओ चिड़ियों को पानी, कुत्तों को बिस्किट खिलाते है.
इक अदरक वाली चाय लेकर, जरा छत से घूम आते है.
चलो अपने कुछ पुराने दोस्तों को नंबर घुमाते है,
पुराने किस्सों को वापस फिर से यादों में सजाते है.
आओ फेसबुक पे पुराने क्रश को फिर से देख आते है,
अपने पुराने कारनामों पर थोड़ा शरमाते इठलाते है.
थोड़ा ही सही सरकार का साथ कुछ ऐसे निभाते है,
चलो अपनों के लिए ही सही घर से बाहर नहीं जाते है.
For more information & feedback write email at : pktipsonline@gmail.com