रामदरा : एक भव्य मंदिर श्रीराम का(Trip to Ramdara Temple)

पुणे(Pune) शहर के केंद्र से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को समर्पित है। पुणे सोलापुर हाईवे पर हडपसर-मंजरी होते हुए सड़कमार्ग द्वारा आसानी से रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) पहुँचा जा सकता है। शहर के शोरगुल से दूर यहाँ शांति का वातावरण रहता है। रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) के पास हरे भरे पहाड़ हैं। मंदिर किनारे ही एक छोटा सा तालाब है जिसके चारों ओर पैदल चलने के लिए पक्के मार्ग बने हैं। इस तालाब में बत्तख के झुंड तैरते सुंदर लगते हैं। रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) एक बहुत प्राचीन मंदिर था जिसका पुनर्निर्माण वर्ष 1970 में ढुंडी बाबा के द्वारा करवाया गया। श्री देवी पूरी महाराज जिन्हें स्थानीय लोग ढुंडी बाबा के नाम से जानते हैं उनका आश्रम भी मंदिर के पास में ही बना है। 

रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) देखने में बहुत भव्य है। मंदिर की दीवारों के रंग बहुत चटकदार है जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। मंदिर बहुत स्वच्छ और सुव्यवस्थित है। रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) में भगवान गणेश, शिव पार्वती, नंदी सहित अनेकों देवी देवताओं भी मूर्तियाँ हैं। मंदिर के मुख्य गर्भगृह में भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्ति है। रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) की दीवारों पर मीरा, गुरुनानक, सूरदास, संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम इत्यादि संतों के सुंदर मूर्तियाँ लगी हुई हैं। मंदिर के तालाब में मछलियों का झुंड भी दिखाई देता है। मुझे रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) बहुत ही अच्छा लगा। यहाँ के वातावरण में धार्मिकता और शांति है जो मन को बहुत सुकून देता है। 

पुणे में साइकिलिंग(Cycling) करने वाले लोगों के लिए भी रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) एक मनपसंद गंतव्य स्थान(Destination) है। सुबह के समय यहाँ साइकिलिंग(Cycling) करने वाले लोगों का समूह अक्सर दिख जाता है। बच्चों के लिए यहाँ एक छोटा सा पार्क और बगीचा भी है। सप्ताहांत(Weekends) में यहाँ ऊँट की सवारी(Camel Ride) का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। रामदरा मंदिर(Ramdara Temple) के पास गाँव के किसान अपनी ताज़ी सब्ज़ियाँ बेचने आते हैं जिनसे आप अच्छे दाम में ताज़ी सब्ज़ियाँ खरीद सकते हैं। मेरा सुझाव है की आप यहाँ सुबह जाइए आपको ज्यादा अच्छा लगेगा। अगर आप कम समय में पुणे के पास किसी सुकून वाली जगह घूमना चाहते हैं तो रामदरा मंदिर(Ramdara Temple)  एक अच्छा स्थान हैं जहाँ प्रकृति के साथ धर्म का संगम होता है। 

**********

रामदरा मंदिर पर कैसे पहुंचे पुणे के केंद्र से 25 किलोमीटर दूर सड़कमार्ग द्वारा पुणे सोलापुर रोड से हडपसर-मंजरी होते हुए आसानी से रामदरा मंदिर पहुंच सकते है। 
रामदरा मंदिर जाने सबसे अच्छा समय : यह मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। मेरा सुझाव है की आप सुबह जाइये।   
रामदरा मंदिर जाने में लगने वाला समय  : 1/2 दिन का।  






















Blogger Name: Pramod Kumar Kushwaha
Information Source: Wikipedia, Local Newspapers etc., Articles on the subject
Photos By: Pramod Kumar Kushwaha
For more information & feedback write email at : pktipsonline@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कश्मीर : धरती का स्वर्ग (Trip to Kashmir : Paradise on Earth - Hindi Blog)

मालवण : सिंधुदुर्ग की शान ( Trip to Malvan - Hindi Blog )

महाबलेश्वर और पंचगनी : एक प्यारा सा हिल स्टेशन (Trip to Mahabaleshwar & Panchgani - Hindi Blog)

समुद्र में मोती : अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा (Andaman Trip - Hindi Blog)

श्रीनगर : एक खूबसूरत शाम डल झील के नाम (A Memorable Evening in Dal Lake Srinagar - Hindi Blog)

चित्रकूट : जहाँ कण कण में बसे हैं श्रीराम (Trip to Chitrakoot - Hindi Blog)

प्राचीन गुफाओं और मंदिरों का शहर : बादामी, पट्टदकल और ऐहोले (Trip to Badami, Pattadkal & Aihole - Hindi Blog)

ऊटी और कुन्नूर : नीलगिरी का स्वर्ग (Trip to Ooty & Coonoor - Hindi Blog)

कास पठार : महाराष्ट्र में फूलों की घाटी (Trip to Kaas Plateau : Maharashta's Valley of Flower-Hindi Blog)

पालखी : पंढरपुर की धार्मिक यात्रा(Palkhi Yatra to Pandharpur - Hindi Blog)