शिमला : मॉल रोड की एक हसीन शाम ( Trip to Shimla & Kufri - Hindi Blog )

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला(Shimla) एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन(Hill Station) है। यहाँ के मौसम और खूबसूरती के कारण यह ब्रिटिश शासन में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी।  यहाँ के सुन्दर और मनोरम दृश्य सभी को अपने ओर आकर्षित करते है।  यूँ तो शिमला(Shimla) का जिक्र हमारे बातों में अक्सर हो ही जाता है।  जैसे जब ठंडी हवा बहती है तो हम अनायास ही बोल देते हैं कि शिमला की हवा बह रही है।  मुझे यहाँ जाने  का हमेशा मन था लेकिन किसी कारणवश शिमला जाने का कार्यक्रम बन नहीं पा रहा था।

मेरे बड़े भाई भारतीय रेल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। उनका स्थानांतरण कालका(Kalka) में होने पर कालका से शिमला की विश्वप्रसिद्ध टॉय ट्रेन(Toy Train) चलाने में ड्यूटी लगी। उनके बुलाने पर हमारा शिमला(Shimla) जाने का कार्यक्रम बना। दिसंबर का महीना गुजरने को था और पूरे उत्तर भारत में सर्दियों का व्यापक प्रभाव दिख रहा था। बर्फीले हिल स्टेशन में घूमने के लिए इससे अच्छा मौसम और हो नहीं सकता है। हम लोग भी सहारनपुर जो की उत्तर प्रदेश का एक शहर है वहां से कालका रेल द्वारा पहुंचे। कालका से टॉय ट्रेन(Toy Train) से शिमला तक की यात्रा करना था।

पहाड़ों और घने जंगलों से गुज़रते हुए शिमला(Shimla) पहुँचने पर ऐसा लगा मानों जन्नत में आ गए हैं। वाकई बहुत ही अद्भुत शहर है शिमला। यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है जिसमे से कुछ मुख्य स्थानों के बारे में विस्तार से बता रहा हूँ।   

 मॉल रोड और रिज ( Mall Road & Ridge )
शिमला(Shimla) का मॉल रोड(Mall Road) विश्व विख्यात स्थान है जहाँ घूमने के लिए देश विदेश के पर्यटक हमेशा आते रहते हैं।  यहाँ से एक ओर सुदूर तक दिखने वाले बर्फीले पहाड़ हैं तो दूसरी ओर हरी भरी घाटियाँ। मॉल रोड(Mall Road) पर बहुत सारे ब्रिटिशकालीन इमारतें इसकी शोभा बढ़ाते हैं। यहाँ दिन रात हमेशा चहल पहल रहती है। लेकिन दिन ढलने के बाद शाम बहुत ही हसीन हो जाती है और पूरा शिमला शहर जगमगा उठता है। रिज (Ridge) पर स्थित क्राइस्ट चर्च ( Christ Church ) बहुत ही लोकप्रिय है।  मॉल रोड(Mall Road) शॉपिंग करने के लिए भी सबसे उपयुक्त स्थान है।  यहाँ खाने पीने के लिए बहुत अच्छे रेस्टोरेंट हैं।  मुझे यहाँ आइसक्रीम खाना बहुत ही अच्छा लगा।

 कालका - शिमला टॉय ट्रेन  ( Kalka - Shimla Toy Train )
भारत में अभी 4 स्थानों पर टॉय ट्रेन( Toy Train) यानी नैरो गेज(Narrow Gauge) चल रही है। यह स्थान हैं महाराष्ट्र के माथेरान( Matheran ), तमिलनाडु के ऊटी(Ooty), पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग(Darjiling) और हिमाचल प्रदेश के शिमला( Shimla) में।  कालका से शिमला तक 96 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे में पूरा होता है।  करीब 101 सुरंग, 860 ब्रिज और 900 से ज्यादा घुमावदार मोड़ से गुज़रती इस ट्रेन के रास्ते में बहुत ही सुन्दर पहाड़, जंगल और कस्बे दिखते हैं।  यह यूनेस्को द्वारा विश्व के धरोहर स्थलों(UNESCO World Hertiage Site)  में शामिल है।  मुझे इस ट्रेन से शिमला जाना बहुत ही अच्छा लगा।  मेरा सुझाव है कि कालका(Kalka) से शिमला(Shimla) की यात्रा इस टॉय ट्रेन से ज़रूर करे।  आपको एक बहुत ही अच्छा अनुभव मिलेगा।   

 श्री हनुमान जाखू मंदिर ( Shri Hanuman Jakhoo Temple )
जाखू हिल्स पर स्थित जाखू मंदिर(Jakhoo Temple) हनुमान जी को समर्पित है।  हनुमान जी की 108 फुट ऊँची मूर्ति बहुत ही भव्य दिखती है। मॉल रोड तथा शिमला के लगभग सभी जगह से यह मंदिर आसानी से नज़र आता है। यहाँ से शिमला(Shimla) शहर तथा सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बहुत ही मनोरम लगता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ये मान्यता है कि त्रेता युग में मेघनाद के प्रहार से मूर्छित लक्ष्मण की जान बचाने के लिए हनुमान जी जब संजीवनी बूटी लेने जा रहे थे तो यहाँ कुछ देर विश्राम करने के लिए रुके थे। शिमला से कार या रोपवे द्वारा आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैं।  मंदिर परिसर में बहुत सारे बन्दर भी हैं इसलिए अपने कीमती सामान संभाल कर रखिये।  

 ग्रीन वैली ( Green Valley )
ग्रीन वैली(Green Valley) शिमला के मुख्य आकर्षण केंद्रों में से एक है।  देवदार के घने और हरे भरे जंगलों से घिरा यह स्थान बहुत ही शांत और देखने योग्य है। शिमला से कुफरी जाने के मार्ग में स्थित यह स्थान फोटोग्राफी के लिए बहुत ही अच्छा है।  शिमला से ग्रीन वैली(Green Valley) की दूरी मात्रा 7 किलोमीटर है।  यहाँ वक़्त गुज़ारना वास्तव में एक बहुत ही अच्छा अनुभव था। यहाँ का सुन्दर दृश्य आँखों को बहुत सुकून देता है। हम लोग यहाँ बहुत देर तक रुके और इन खूबसूरत नज़रों का जी भरकर आनंद लिया। वाकई ये घाटियां बहुत ही लुभावनी है । यहाँ ज़रूर जाईये।

 कुफरी  ( Kufri )
शिमला(Shimla) से 13 किलोमीटर दूर कुफरी(Kufri) अपने बर्फीले पहाड़ों और घाटियों से लिए जाना जाता है।  कार पार्किंग स्थल से ऊपर पहाड़ पर खच्चर पर बैठ कर जाना होता है जो कि रोमांच से भरपूर होता है। कुफरी(Kufri) में स्नो स्कीइंग करने देश विदेश से पर्यटक यहाँ आते हैं।  यहाँ आप यॉक की सवारी कर सकते हैं।  कुफरी(Kufri) का माहौल बहुत ही जीवंत होता है और पर्यटक यहाँ के प्राकृतिक सुंदरता का खूब मज़ा लेते हैं।  हम लोग यहाँ बर्फ में खूब मौज मस्ती किये।  यहाँ स्नैक्स के भी बहुत सारे स्टाल लगे रहते हैं और यहाँ सर्दी में चाय पीने का मज़ा ही कुछ और है। यहाँ दूरबीन से सुदूर के बर्फ से भरे पहाड़ और सेव के बगीचे देख सकते हैं। कुफरी(Kufri) में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। बहुत ही अच्छी जगह है कुफरी(Kufri)।  

शिमला(Shimla) और कुफरी(Kufri) की हमारी यह यात्रा बहुत ही यादगार थी। अपने परिवार के साथ इन खूबसूरत वादियों में फुरसत के पल गुज़ारना बहुत ही अच्छा लगा। शिमला(Shimla) का सुकून देने वाला मौसम और बेहतरीन नज़ारों में इंसान सारे तनाव को भूलकर खो सा जाता हैं।  शिमला का दिल कहे जाने वाले मॉल रोड की शाम वाकई में बहुत हसीन थी।

**********

शिमला में ये करना ना भूलें   टॉय ट्रैन में सफर, ग्रीन वैली देखना, कुफरी में स्नो स्कीइंग, फोटोग्राफी।  
शिमला कैसे पहुँचे  : निकटतम हवाई अड्डा चंडीगढ़ 112 किलोमीटर दूर है तथा निकटम रेलवे स्टेशन कालका 96 किलोमीटर दूर है जहाँ से टॉय ट्रेन या कार द्वारा शिमला पहुंच सकते हैं। चंडीगढ़, अंबाला इत्यादि स्थानों से शिमला आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं।  
शिमला जाने सबसे अच्छा समय : वैसे तो पूरे साल शिमला में पर्यटक आते रहते हैं लेकिन गर्मियों में मार्च से जून तक शिमला  जाने का सबसे अच्छा समय हैं। सर्दियों में दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी ( Snowfall ) का लुफ्त लेने आप शिमला आ सकते हैं।  मेरा सुझाव है की आप सर्दियों में शिमला जाइये।
शिमला जाने में लगने वाला समय  :  4 दिन / 3 रात














Video Link Below 

1. Shimla Toy Train



For more information & feedback write email at : pktipsonline@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कश्मीर : धरती का स्वर्ग (Trip to Kashmir : Paradise on Earth - Hindi Blog)

चित्रकूट : जहाँ कण कण में बसे हैं श्रीराम (Trip to Chitrakoot - Hindi Blog)

मालवण : सिंधुदुर्ग की शान ( Trip to Malvan - Hindi Blog )

श्रीनगर : एक खूबसूरत शाम डल झील के नाम (A Memorable Evening in Dal Lake Srinagar - Hindi Blog)

समुद्र में मोती : अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा (Andaman Trip - Hindi Blog)

महाबलेश्वर और पंचगनी : एक प्यारा सा हिल स्टेशन (Trip to Mahabaleshwar & Panchgani - Hindi Blog)

पालखी : पंढरपुर की धार्मिक यात्रा(Palkhi Yatra to Pandharpur - Hindi Blog)

प्राचीन गुफाओं और मंदिरों का शहर : बादामी, पट्टदकल और ऐहोले (Trip to Badami, Pattadkal & Aihole - Hindi Blog)

ऊटी और कुन्नूर : नीलगिरी का स्वर्ग (Trip to Ooty & Coonoor - Hindi Blog)

कानिफनाथ : पुणे के पहाड़ों में बसा सुंदर मंदिर (Trekking to Kanifnath Temple Pune)