खंडी : सुंदर झरनों वाला गाँव(Trip to Khandi)
शानदार, ज़बरदस्त, ज़िंदाबाद। जी हाँ, आज हम जानने वाले हैं ऐसे ही एक स्थान के बारे में जिसकी खूबसूरती को शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल है। पुणे(Pune) के लगभग 80 किलोमीटर दूर मावल(Maval) तालुका में स्थित खंडी(Khandi) अपने बेहतरीन झरनों(Waterfalls) और मनमोहक नज़ारों के लिए जाना जाता है। पुणे से मुंबई जाने के पुराने राजमार्ग(Mumbai Pune Old Highway) पर कान्हे फाटा(Kanhe Phata) होते हुए हम खंडी(Khandi) आसानी से पहुँच सकते हैं। मॉनसून के समय सह्याद्रि के पहाड़ों(Sahyadri Hills) के बाकी दर्शनीय स्थानों की तुलना में खंडी(Khandi) थोड़ा कम प्रसिद्ध है लेकिन कम भीड़भाड़ की वजह से यही इसके ज्यादा अच्छे होने की वजह भी है। यहाँ रास्ते के एक ओर सुंदर पहाड़ है तो दूसरी ओर ठोकरवाड़ी बाँध(Thokarwadi Dam) का बैकवाटर(Backwater)। मॉनसून(Monsoon) के मौसम में एक सुबह हम लोग भी अपने दोस्तों के साथ खंडी(Khandi) के लिए चल पड़े। बारिश के समय सह्याद्रि के पहाड़ की सुंदरता अपने चरम पर होती है। खंडी(Khandi) में रास्ता बहुत ही सपाट और अच्छा है जिसके कारण यह बाइक राइडिंग(Bike Riding) और साइकिलिंग(Cycling) के लिए भी बेहतरी